देश भक्ति शायरियां - 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था इस से पहले हमारा देश 200 साल तक अंग्रेज़ो का गुलाम रहा था इस गुलामी के चलते हमारा देश बहुत पिछे रह गया । गुलामी से तंग आकर लोगों ने आंदोलन करने शुरू किए इन आंदोलनों के चलते हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी प्राप्त हुई। इस आजादी को प्राप्त करने में अनेक लोगों का योगदान रहा । आजादी प्राप्त करने के लिए हमें अनेक संघर्षों का सामना करना पड़ा तथा हमारे भारत के वीर योद्धा अंग्रेजों के सामने नहीं झुके तथा उनका अंतिम समय तक मुकाबला किया और अंत में भारत को स्वतंत्र कराया। इस आंदोलन में कई लोगों ने अपनी जान तक की बाजी लगा दी तथा देश के लिए मर मिटे।
इसलिए हम आज आपके लिए इस पोस्ट में देश की वीरता पर शायरियां लेकर आए हैं तथा लोगों के बलिदान को यादगार बनाने के लिए हम इसी तरह आप के लिए नई नई शायरियां लेकर आते रहेंगे। इन शायरियों की मदद से हम लोगों मेंबलिदान की भावना पैदा करना चाहते हैं इन शायरियों की मदद से हम लोगों को संघर्षसे लड़ने की शिक्षा देना चाहते हैं तथा साथ ही भविष्य में किसी भी संकट का सामना भारतवासी आसानी से कर सके। धन्यवाद । इसी तरह हमारे साथ बने रहे।
Desh bhakti shayari 2019 | Top desh bhakti shayari in hindi | Best desh ki veerta ki shayari |
Top desh bhakti shayari 2019
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल थी जो जवाला वो याद कर ले
जिसमे बह कर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर ले
Vatan par shayari 2019
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
Bharat mata par shayari
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
Best desh bhakti shayari 2019
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे तिरंगा हर जगह
क्योंकि नशा यह हिंदुस्तान का है
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…!
—
Hindusthani shayari
हम हैं हिन्दुस्तानी
हम हैं हिन्दुस्तानी
हमने न कभी हार मानी
क्योंकि हम हैं हिन्दुस्तानी
आँधी आए या आए तूफान
खड़े रहे हैं सीना तान
सिर न झुकायेंगे, चाहे मिट जायेंगे
बनकर न रहे सिर्फ कहानी
समझ जाओ ये कहानी मेरी जुबानी
क्योंकि मैं हूँ हिन्दुस्तानी
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं…!
Desh bhakti shayari in hindi
नज़ारे नज़र से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नहीं
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नहीं
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा hi कफ़न चाहिए
Bharat ki veer gata in hindi
❤❤खुदा ऐ काश 'नाज़िश' जीते-जी वो वक्त भी आए
कि जब हिंदुस्तान कहलाएगा हिंदोस्तान-ए-आज़ादी
अकबर तो था आक्रमणकारी,
उसे महान मत बतलाओ
वीर प्रताप के गुण गाओ
महाराणा के स्वाभिमान को मत भूल जाओ
अकबर को महान बताना मक्कारी है, गद्दारी है
अपना प्रताप लाखों अकबरों पर अकेले भारी है
High level desh bhakti attitude SHAYARI
मेरांदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते है
करता हु तुम्हे सलाम ए वतन पर मिटने वालो
तुम्हारे हर सास में तिरंगे का नसीब बस्ता है
Veer ta ki shayari 2019
कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
जिसने शाहजहाँ और औरंगजेब को उनकी नानी याद दिलाई थी
वो मराठा वीर शिवाजी थे, जिसने मुगलों की चूलें हिलाई थी
उस भगवा ध्वज वाहक में गजब की रवानी थी
जिसने हर हिन्दुस्तानी के दिल में फिर, देशभक्ति की आग जलाई थी
Desh ki veer gata
आओ झुकर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा
देश के काम आता है..!!
Kaatar desh bhakti shayari
कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!
Best desh bhakti shayari in hindi
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
More post
1 Comments
our blog got me to learn a lot,thanks for shearing,nice article desh bhakti attitude shayari
ReplyDelete