Dard shayari in Hindi । गम शायरी फॉर फेसबुक । सेड शायरी हिंदी फ़ॉन्ट में।

Dard shayari in Hindi । गम शायरी फॉर फेसबुक । सेड शायरी हिंदी फ़ॉन्ट में।



2 line Dard shayari for fb 


#अजनबी 😕 सी है ये #जिंदगी 😾 और वक्त ⏱ की #तेज़_रफ्तार 🚄 है,
#किस्मत ✊ में कुछ भी 😢 नहीं, और #दर्द_हजा़र 😣 हैं ।

Face book Dard shayari in Hindi be


मत कर तमन्ना
किसी को पाने की...
बड़ी बेदर्द निगाहें है
 इस जमाने की...

रॉयल दर्द शायरी फॉर फेसबुक 


तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ

बेस्ट सेड शायरी फॉर फेसबुक 


ना पाने की इच्छा ना खोने का डर होगा
जब उनके दिल में एक छोटा सा कोना हमारा घर होगा


New fb shayari 


किसी की याद दिल में आज भी है,
   वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है; हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।


ग़म की शायरी इन हिंदी 


मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे।

लेटेस्ट सेड शायरी फॉर फेसबुक 


मुस्कुराने से पहले
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।

Dhokha shayari in Hindi 


करदो जख्म महफ़िल में सबको दिखाने के लिए
टूटे दिल की दास्तान सुनाने के लिए
जब नजर उठाके देखा महफ़िल के भीतर
मेरा दर्द बहुत ही कम था जमाने के लिए

गम शायरी हिंदी में 


हमसे दूर जाने की सजा, सजा ऐसी देंगे
हमे ना भूल पाओगे वजह ऐसी देंगे
हर पल मेरी तरह रोये तू भी किसी के लिए
हो जाये मोहब्बत तुम्हे भी दुआ ऐसी देंगे

दर्द की दासता 


अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा

गम की शायरी हिंदी में 


कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं होना


 न्यू गम शायरी हिंदी में 


कह दो ना इस "दर्द" को...."तुम्हारी" तरह बन जाये.....*
:
*ना मुझे "याद" करें...और ना मेरे "करीब" आये.......💔*

दर्द शायरी कलेक्शन 


 #दर्द ऐसे है  💔
              जो #पैन (pen) से लिखता हू🍁🍁
और कुछ #जख्म ऐसे है 💕🌺
             जो #दिल के पैन(pain) से लिखता हू❤🌷...

More post 

Dard shayari in Hindi । गम शायरी फॉर फेसबुक । सेड शायरी हिंदी फ़ॉन्ट में।


Post a Comment

0 Comments